विक्रम रॉय, एक साधारण इंसान जिसका जीवन एक भयानक रात के नृशंस
हादसे के बाद पूरी तरह बिखर जाता है।
12 साल बाद वह वीरा नामक अघोरी बनकर लौटता है। वह एक प्रलयंकारी षड़यंत्र की तहकीकात में जुट जाता है जिसके तार उसके बेटे क्रोना से जुड़े हुए हैं। अपने बेटे को काली शक्तियों से बचाने के संघर्ष के दौरान नियति उसे ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर देती है जहाँ न चाहते हुए भी उसे कुछ ऐसे कदम उठाने होंगे जो इस युग का संतुलन बनाये रखने हेतु अनिवार्य हैं। ऐसे महासंकटों के मायाजाल का सामना करते हुए उसे अपने मूल को याद रखना होगा, जोकि वह है…एक अघोरी।
अघोरी संयुक्त संस्करण, एक 550 पृष्ठों की अवार्ड-विनिंग महागाथा जो खुद में 3 कॉमिक वॉल्यूम्स को समेटे हुए है, जिसके लेखक हैं विश्वविख्यात राम वी (कैटवुमन, जस्टिस लीग डार्क, स्वाम्प-थिंग), जिसका चित्रांकन किया है कॉमिक्स इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज विवेक गोयल ने (रावणायण), गौरव श्रीवास्तव ने (द लास्ट असुरान), हर्षो मोहन चट्टोराज ने (ऑपरेशन डीके), सौमिन पटेल ने (एटीन डेज, एजेंट विनोद) और जिसको बड़ी ही सुंदरता के साथ रंग-सज्जा प्रदान किया है प्रसाद पटनायक ने (प्रत्येक होली काऊ कॉमिक-बुक)।
Arvind Kumar (verified owner) –
Nice collecter edition
Shahin –
thanks